हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विपक्ष पर तंज, बोले- कांग्रेस में सीएम पद के हैं 16 दावेदार - mukesh agnihotri in haroli

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने शुक्रवार को ऊना जिले के एक दिवसीय दौरे पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के 16 दावेदार हैं और हर कोई मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर (CM Helicopter) पर सवार होना चाहता है, लेकिन सभी इस हेलीकॉप्टर पर सवार हो जाएंगे, तो हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने नेता प्रतिपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

cm jairam thakur on Mukesh Agnihotri
फोटो.

By

Published : Nov 19, 2021, 8:24 PM IST

ऊना:ऊना जिले (Una District) के एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) हरोली विधानसभा क्षेत्र (Haroli) पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. जोरदार नारेबाजी के बीच भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को अपने कंधों पर बिठाकर मंच तक लेकर गए. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के (Mukesh Agnihotri) विधानसभा क्षेत्र में हो रही जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री पर जमकर तंज कसे और जुबानी हमला भी किए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल मुकेश अग्निहोत्री के चेहरे पर ताजगी है, वो ताजगी श्रद्धांजलि के नाम पर मांगे गए वोटों से ही आई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में श्रद्धांजलि के नाम पर वोट मांगने की परंपरा दशकों पुरानी रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 12 जिलों से कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के 16 दावेदार सामने आ चुके हैं. हर कोई मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर (Jairam Helicopter)पर सवार होना चाहता है, लेकिन यदि सभी इस (CM Jairam Thakur) हेलीकॉप्टर पर (CM Helicopter) सवार हो जाएंगे, तो यह हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाएगा.

वीडियो.

वहीं, हेलीपैड को लेकर मुकेश अग्निहोत्री द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ दिए गए बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्रों में बने हेलीपैड का रोना मुकेश अग्निहोत्री हर जगह होते रहे हैं, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि उनमें से आधे हेलीपैड तो खुद उनकी सरकार के समय मैंने बनवाए हैं. उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री दिल में मलाल न रखें, मैं उनके विधानसभा क्षेत्र में भी एक हेलीपैड का शिलान्यास करके जा रहा हूं.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष उपचुनाव में जीत के बाद अति उत्साहित हैं, लेकिन वो भी जानते हैं कि यह वोट कांग्रेस को सुहानुभूति के रूप में मिली है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) ने इस कार्यकाल में हर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के काम किए हैं और उसी विकास के दम पर (Himachal BJP) भाजपा 2022 के चुनाव में दोबारा सत्तासीन होगी. वहीं, जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार द्वारा रखी गई लगभग सभी मांगों को पूरा करने का भी ऐलान किया. जबकि जनसभा से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करीब 110 करोड़ रुपये की लागत की 80 योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास भी किए.

ये भी पढ़ें:आजादी के 75 साल बाद रोशन होंगे कुल्लू जिला के तीन गांव, ग्रामीणों में खुशी की लहर

वहीं, सीएम के इस दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाने दलित संगठन (Dalit organization) के कुछ कार्यकर्ता भी पहुंचे थे, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम के काफिले को काले झंडे (Black flags) दिखाने के दलित संगठनों के मंसूबे धरे के धरे रह गए, क्योंकि दोपहर करीब 2:15 बजे तक दलित संगठनों के वीरभद्र चौक पर लगातार विरोध प्रदर्शन के चलते जिला प्रशासन ने एन मौके पर मुख्यमंत्री का रूट संतोषगढ़ से बदलकर वाया हरोली रामपुर पुल की तरफ से कर दिया. जिसके चलते दलित संगठन के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के काले झंडे नहीं दिखा पाए.

ये भी पढ़ें:PAONTA SAHIB में 220KV सब स्टेशन को Uttarakhand सरकार की मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details