ऊना:ऊना जिले (Una District) के एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) हरोली विधानसभा क्षेत्र (Haroli) पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. जोरदार नारेबाजी के बीच भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को अपने कंधों पर बिठाकर मंच तक लेकर गए. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के (Mukesh Agnihotri) विधानसभा क्षेत्र में हो रही जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री पर जमकर तंज कसे और जुबानी हमला भी किए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल मुकेश अग्निहोत्री के चेहरे पर ताजगी है, वो ताजगी श्रद्धांजलि के नाम पर मांगे गए वोटों से ही आई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में श्रद्धांजलि के नाम पर वोट मांगने की परंपरा दशकों पुरानी रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 12 जिलों से कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के 16 दावेदार सामने आ चुके हैं. हर कोई मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर (Jairam Helicopter)पर सवार होना चाहता है, लेकिन यदि सभी इस (CM Jairam Thakur) हेलीकॉप्टर पर (CM Helicopter) सवार हो जाएंगे, तो यह हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाएगा.
वहीं, हेलीपैड को लेकर मुकेश अग्निहोत्री द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ दिए गए बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्रों में बने हेलीपैड का रोना मुकेश अग्निहोत्री हर जगह होते रहे हैं, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि उनमें से आधे हेलीपैड तो खुद उनकी सरकार के समय मैंने बनवाए हैं. उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री दिल में मलाल न रखें, मैं उनके विधानसभा क्षेत्र में भी एक हेलीपैड का शिलान्यास करके जा रहा हूं.