ऊना: सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को ऊना जिले के (CM Jairam visit to Una) एक दिवसीय प्रवास के दौरान कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में करीब 63 करोड़ रूपये की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किये. वहीं, हरोली उपमंडल के पालकवाह में करीब 4 करोड़ की लागत से तैयार हुई स्वास्थ्य विभाग की वीआरडीएल प्रयोगशाला का भी लोकार्पण किया. कुटलैहड़ विधानसभा हल्के में पहुंचने पर सीएम जयराम ठाकुर का भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला ऊना के एक (CM Jairam inaugurated schemes in Kutlehar) दिवसीय प्रवास के दौरान 66.58 करोड़ रुपए की सौगातें दी. सबसे पहले सीएम ने 14.69 करोड़ से बनने वाले 50 बिस्तरों वाले बंगाणा अस्पताल का शिलान्यास (Foundation stone of Bangana Hospital) किया. वहीं, एडीबी द्वारा प्रायोजित 15.54 करोड़ की धार चामुखा पेयजल, लगभग 5.46 करोड़ रुपए से लठियाणी में बनने वाले 33/11 केवी सब स्टेशन, 2.60 करोड़ रुपए से बनने वाले वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तथा 3.72 करोड़ से थाना कलां में बनने वाले ओपीडी ब्लॉक का शिलान्यास किया.