ऊना:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में राजनातिक गतिविधियां तेज हो गई हैं.ऊना जिला के एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर एक के बाद एक जमकर तीखे हमले किए. प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए दोनों नेताओं ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया वही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश इकाई पर भी बड़े सवाल खड़े किए. एक तरफ जहां कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) पर अनुराग ठाकुर ने जमकर कटाक्ष किए तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्घाटन शिलान्यास को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का भी जमकर जवाब दिया. (Anurag thakur visit una)
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने ऊना में (CM Jairam Thakur Visit Una) पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि देश को डूबोने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी. कांग्रेस के डूबने से प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की जनता को संतोष हो रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में जनता ने रिवाज बदलकर फिर से बीजेपी की बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि चुनाव में हार के बाद कोई बड़ा सदमा न लग जाए, ऐसे में कांग्रेसी नेता अभी से ही मनोस्थिति बना कर रखें. (Cm jairam attacks on congress )
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में इस बार भाजपा की बहुमत से सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में बची नहीं है, हिमाचल में भी यही हश्र होने वाला है. वहीं, कांग्रेस द्वारा आधे-अधूरे कामों के शिलान्यास व उद्घाटन के आरोपों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वो कहते रहे, भाजपा को कोई परवाह नहीं. अगर जिला ऊना में 200 करोड़ की योजनाएं तैयार की, तो उसका उद्घाटन व शिलान्यास भी भाजपा सरकार ही करेगी, इसके लिए कांग्रेस को निमंत्रण नहीं दिया जाएगा. (cm jairam on bjp Mission repeat in Himachal)