ऊना: शहरों की तर्ज पर देश के गांवों का स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान शुरू हो गया है. जिसके तहत गांवों में साफ-सफाई का आकंलन किया जाएगा.
शहरों की तर्ज पर गांवों में शुरू हुआ स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान, इस ऐप से दें फीडबैक - ऊना में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान शुरू
शहरों की तर्ज पर देश के गांवों का स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान शुरू हो गया है. जिसमें 5 प्रतिशत अंक सिटीजन फीडबैक पर आधारित हैं.
sdm
डीसी संदीप कुमार ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 में जिला के नागरिकों से फीडबैक देने की अपील की है. उन्होंने बताया कि फीडबैक देने के लिए गूगल प्ले स्टोर से एसएसजी 2019 ऐप डाउनलोड कर लें. इसके अलावा कहा कि जिसके पास स्मार्ट फोन नहीं है, वो कॉल करके भी अपनी राय दे सकते हैं और 5 प्रतिशत अंक सिटीजन फीडबैक पर आधारित हैं.