हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

परिवहन विभाग छेड़ेगा स्वच्छता अभियान, कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने की तैयारी - chintpurni news

नए बस अड्डा में परिवहन विभाग भी स्वच्छता अभियान छेड़ेगा. यह जानकारी देते हुए आरटीओ ऊना एमएल धीमान ने बताया कि स्वच्छता अभियान की तैयारियों के संदर्भ में सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई.

Cleanliness campaign will be launched in Una by the Transport Department
नए बस अड्डा ऊना पर परिवहन विभाग छेड़ेगा स्वच्छता अभियान

By

Published : Mar 16, 2020, 11:47 PM IST

ऊनाः पूरे विश्व में फैले कोरोना को देखते हुए प्रदेश में भी एहतियात बरतने को सरकार व प्रशासन ने बार-बार जागरूक करने के चलते जिला के नए बस अड्डा में परिवहन विभाग भी स्वच्छता अभियान छेड़ेगा. यह जानकारी देते हुए आरटीओ ऊना एमएल धीमान ने बताया कि स्वच्छता अभियान की तैयारियों के संदर्भ में सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई.

जिसमें ट्रांसपोर्ट ऑपरेटरों के साथ-साथ एमआरसी कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. आरटीओ ने कहा कि बस अड्डा को रोगाणुओं से शुद्ध करने के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान के तहत बस अड्डा परिसर और बसों को साफ किया जाएगा. इसके अलावा बस चलाने वाले ड्राइवरों व परिचालकों को मास्क वितरित किए जाएंगे. साथ ही लोगों को भी कोरोना के संबंध में जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःसंगठन का पूरी तरह से डिजिटलाइजेशन करेगी भाजपा- राजीव बिंदल

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details