ऊना: पीजी कॉलेज ऊना के कैंपस में सोमवार सुबह उस (clash between students in UNA College) वक्त हड़कंप मच गया जब छात्र गुटों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला. इस खूनी संघर्ष में 4 छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हुए हैं, जिसके बाद इन छात्रों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल (Regional regional hospital UNA) ले जाया गया. बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान दर्जनों छात्र इस मारपीट में शामिल रहे.
वहीं, कैंपस में बिगड़े माहौल के चलते कॉलेज प्रशासन ने सोमवार को तुरंत प्रभाव से 1 दिन के लिए टीचिंग को सस्पेंड कर दिया और कॉलेज कैंपस को पूरी तरह से खाली करा दिया गया. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV footage of students fight) की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि वारदात को अंजाम देने वाले युवकों की पहचान कर, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके.