ऊना: सोमवार को पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज (post graduate college) में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब छात्र संगठनों (student organizations) के बीच बैच को लेकर झड़प हो गई. घटना में जहां एक तरफ से छात्रों के कपड़े पूरी तरह से फट गए. वहीं, इस दौरान छात्रों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाकर घायल होने का भी दावा किया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एनएसयूआई ( NSUI) के दो, जबकि एबीवीपी (ABVP) के एक छात्र को मेडिकल (Medical) कराया.
एनएसयूआई के छात्र नेताओं का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें एनएसयूआई का बैच लगाने से मना किया, वहीं दूसरी ओर एबीवीपी के नेताओं का कहना है कि विवाद एनएसयूईआई की तरफ से शुरू हुआ. न केवल उनके कपड़े फटे, बल्कि वह बुरी तरह घायल भी हुए. एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को आकर दबोच लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई की. वहीं, प्राचार्य त्रिलोक चंद (Principal Trilok Chand) ने बताया कॉलेज में छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है.