हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना कॉलेज में छात्र संगठनों में हाथापाई, पुलिस ने संभाली कमान - Himachal big news

ऊना कॉलेज में छात्र संगठनों के बीच हाथापाई का मामाल सामने आया है. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को कमान संभालना पड़ी. दोनों छात्र संगठनों ने एक दूसरे पर पहले विवाद शुरू करने का आरोप लगाया. वहीं, कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि भविष्य में ऐसे मामले सामने नहीं आए इसको लेकर कारगर कदम उठाया जाएगा.

ऊना
ऊना

By

Published : Aug 2, 2021, 5:23 PM IST

ऊना: सोमवार को पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज (post graduate college) में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब छात्र संगठनों (student organizations) के बीच बैच को लेकर झड़प हो गई. घटना में जहां एक तरफ से छात्रों के कपड़े पूरी तरह से फट गए. वहीं, इस दौरान छात्रों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाकर घायल होने का भी दावा किया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एनएसयूआई ( NSUI) के दो, जबकि एबीवीपी (ABVP) के एक छात्र को मेडिकल (Medical) कराया.



एनएसयूआई के छात्र नेताओं का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें एनएसयूआई का बैच लगाने से मना किया, वहीं दूसरी ओर एबीवीपी के नेताओं का कहना है कि विवाद एनएसयूईआई की तरफ से शुरू हुआ. न केवल उनके कपड़े फटे, बल्कि वह बुरी तरह घायल भी हुए. एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को आकर दबोच लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई की. वहीं, प्राचार्य त्रिलोक चंद (Principal Trilok Chand) ने बताया कॉलेज में छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है.

वीडियो

उन्होंने और स्टाफ के अन्य कर्मचारियों ने कई बार बाहर राउंड लगाया. इसी बीच दोनों छात्र संघ कार्यकर्ताओं की हाथापाई हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगामी दिनों में कॉलेज कैंपस में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती को लेकर कारगर कदम उठाए जाएंगे, ताकि आने वाले समय में इस तरह छात्र संगठनों में कोई विवाद नहीं हो सके.

ये भी पढ़ें:कड़ी सुरक्षा के बीच हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, पहली बार ड्रोन कैमरे से निगरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details