हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अटल श्रेष्ठ शहर योजना में नगर परिषद ऊना को मिला दूसरा स्थान, केंद्र सरकार से मिले 75 लाख रुपए

अटल श्रेष्ठ पुरस्कार योजना (Atal Shrestha City Scheme) के तहत नगर परिषद ऊना (City Council Una) को प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल हुआ (Una got second place in Atal Shrestha City Scheme) है. जिसके तहत नगर परिषद को 75 लाख रुपए पुरस्कार के रुप में मिले हैं. इससे नगर परिषद के विकास कार्यों को और भी गति मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

अटल श्रेष्ठ शहर योजना में नगर परिषद ऊना को मिला दूसरा स्थान
Una got second place in Atal Shrestha City Scheme

By

Published : Jul 23, 2022, 10:44 AM IST

ऊना:अटल श्रेष्ठ शहर योजना पुरस्कार (Atal Shrestha City Scheme) के अंतर्गत नगर परिषद ऊना (City Council Una) ने प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया (Una got second place in Atal Shrestha City Scheme) है. शुक्रवार को पुरस्कार लेने के बाद जिला मुख्यालय पहुंचे नगर परिषद के पदाधिकारियों का वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगर परिषद को 75 लाख रुपए पुरस्कार के रुप में मिले हैं. यह राशि नगर परिषद के विकास कार्यों को और भी गति प्रदान करेगी.

बता दें कि यह योजना स्वच्छता को लेकर पूरे प्रदेश में चलाई जा रही है. जिला मुख्यालय पर सतपाल सिंह सत्ती ने नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों और तमाम अधिकारियों कर्मचारियों को 75 लाख रुपए का चेक प्रदान करते हुए कहा कि यह धनराशि नगर परिषद के विकास कार्यों को और भी गति प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी तब से ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए अनेकों योजनाएं चलाई गई है.

अटल श्रेष्ठ शहर योजना में नगर परिषद ऊना को मिला दूसरा स्थान

उन्हीं में से एक स्वच्छता को लेकर अटल श्रेष्ठ पुरस्कार योजना शुरू की (Atal Shrestha City Scheme In Himachal) गई. जिसमें स्थानीय नगर परिषद ने प्रदेश भर में दूसरा स्थान अर्जित किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की इस योजना के तहत नगर निकायों में सफाई व्यवस्था, विकास और अन्य तमाम चीजों का आकलन करते हुए पुरस्कृत किया जा रहा है. उन्होंने नगर परिषद को पुरस्कार राशि प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें:Atal Shresth Shahar Yojna: कुल्लू और नाहन नगर परिषद को एक-एक करोड़ पुरस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details