हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर रैली, सीटू ने दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार - ऊना सीटू जिलाध्यक्ष गुरनाम सिंह

ऊना में सीटू ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली. सीटू के जिला अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों को दबाने के लिए हर प्रयास कर रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में जो हिंसा हुई है उसके लिए भी भाजपा की सरकार ही जिम्मेदार है.

ट्रैक्टर रैली
ट्रैक्टर रैली

By

Published : Feb 3, 2021, 4:50 PM IST

ऊना: किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार को ऊना में सीटू और विभिन्न किसान संगठनों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. रैली मेहतपुर से होते हुए पूरे शहर तक निकाली गई. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों का पुरजोर विरोध किया.

वीडियो

केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

सीटू के जिला अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों को दबाने के लिए हर प्रयास कर रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में जो भी हिंसा हुई है उसके लिए भी भाजपा की सरकार ही जिम्मेदार है. किसान इतने दिनों से दिल्ली में शांतिपूर्वक आंदोलन में डटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि जिला से आगामी समय में भी किसान दिल्ली जाएंगे. इस आंदोलन को और मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे.

गुरनाम सिंह ने कहा कि भविष्य में भी किसानों के समर्थन में इस प्रकार की रैलियां आयोजित की जाएंगी. जिससे किसान आंदोलन को और मजबूती प्रदान की जा सके.

ये भी पढ़ें: शिमला में 14 फरवरी से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान: सुरेखा चोपड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details