ऊनाःजिला ऊना के चिंतपूर्णी में बुधवार को पुलिस ने भीख मांगने पर एक महिला के खिलाफ बैगरी प्रिवेंशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार चिंतपूर्णी बस अड्डे के पास एक महिला हाथ फैला कर भीख मांग रही थी. महिला की उम्र 35 साल है जो कि बिहार की रहने वाली बताई जा रही है. महिला रेही में किराए के मकान में रहती है. पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है की चिंतपूर्णी में भिखारियों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. भिखारी आए दिन मंदरि में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशान करते हैं. पुलिस को इन मामलों की शिकायत मिल रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है.
डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने बताया की भीख मांगना कानूनी अपराध है. चिंतपूर्णी में अब जो भी भीख मांगता पाया गया उस पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.