चिंतपूर्णी/ऊनाः सोमवार करीब साढ़े छह बजे वन विभाग भरवाईं ने चिंतपूर्णी क्षेत्र के अमोलकला प्रीतम में एक खैर से लदे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा. सूत्रों के अनुसार सोमवार शाम को खेर से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली अमोल कला प्रीतम की ओर आ रही थी तभी वन विभाग की टीम को आते देख ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ वहां से भाग गया. बताया जा रहा है की गाड़ी में कोई दस्तावेज न होने के साथ गाड़ी नंबर भी नहीं है. जिस कारण ड्राइवर वहां से भाग गया है.
ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया
विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है. वहीं सूत्रों की माने तो भरी ट्राली में 50 क्विंटल खैर बताया जा रहा है.
मलकीत जमीन से काटे गए पेड़