चिंतपूर्णी/ऊनाः भारत-चीन सीमा पर सैनिकों की झड़प में 20 जवानों की शहादत पर लोगों को गुस्सा फूट पड़ा है. जिला ऊना के चिंतपूर्णी में बीजेपी मंडल की ओर से भारत-चीन हिंसक झड़प पर रोष को लेकर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चीन के सामान का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया.
इस मौके पर बीजेपी मंडल कार्यकारी सदस्य निरंजन कालिया, बूथ प्रधान वेद प्रकाश ने कहा कि कोरोना महामारी देश सहित विश्व के लिए एक खतरा बन गया है. इस महामारी के दौरान चीन की सेना का हमारे सैनिकों पर हमला करना एक निंदनीय कृत्य है. उन्होंने कहा कि चीनी सेना के सीमा पर दिए गए इस धोखे की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि चीन ने जो कायराना हरकत की है, उसका केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए. साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि चीन से भारत में आए सामान का इस्तेमाल न करें. चीन की इस हरकत के लिए उसे माफ नहीं किया जा सकता.