हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान का हुआ आगाज, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम का लगाया गया पौधा

प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान का आगाज हो गया है. शुभारंभ के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, गगरेट विधायक राजेश ठाकुर और उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष राम कुमार मौजूद रहे. शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किये गए इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पौधारोपण किया जायेगा.

पौधा रोपण करते शिक्षा मंत्री

By

Published : Aug 7, 2019, 6:31 PM IST

ऊना: प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान का आगाज हो गया है. अभियान का शुभारंभ ऊना जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया.

प्रदेश में पर्यावरण को बचाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पौधे रोपित किये जायेंगे. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और अन्य गणमान्यों ने 51 पौधे लगाए. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम से भी एक पौधा लगाया गया, जिस पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों को सुषमा स्वराज को समर्पित पौधे का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.

वीडियो

सरकारी अध्यापकों द्वारा अपने बच्चें निजी स्कूलों में पढ़ाने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार किसी को भी अपने बच्चें सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए बाध्य नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि हम अध्यापकों को ये अहसास करा सकते है कि आप खुद सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, लेकिन अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ा रहे है. साथ ही कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर निजी स्कूलों के मुकाबले बहुत अच्छा है.

शुभारंभ के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, गगरेट विधायक राजेश ठाकुर और उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष राम कुमार मौजूद रहे. शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किये गए इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पौधारोपण किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details