हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जनमंच कार्यक्रम में बदलाव, हरोली की इन 10 पंचायतों को किया जाएगा शामिल - ऊना के हरोली पंचायतें होगी शामिल

जिला के हरोली में 2 फरवरी को होने वाले जनमंच में बदलाव  किया गया है. अब यह कार्यक्रम 9 फरवरी को हरोली विधासभा क्षेत्र के पालकवाह में आयोजित किया जाएगा.

Change of date of Jan Manch program in Una
ऊना में होगा जनमंच कार्यक्रम

By

Published : Jan 27, 2020, 6:12 PM IST

ऊनाःजिला के हरोली में 2 फरवरी को होने वाले जनमंच में बदलाव किया गया है. अब यह कार्यक्रम 9 फरवरी को हरोली विधासभा क्षेत्र के पालकवाह में आयोजित किया जाएगा. उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

बता दें कि जनमंच के आयोजन के लिए इस बार हरोली विधानसभा क्षेत्र की 10 पंचायतों को चयनित किया गया है. जिनमें ग्राम पंचायत पालकवाह, नंगल खुर्द, कर्मपुर, चंदपुर, ललड़ी, कुंगड़त, हलेड़ा विलना, भदौड़ी, हरोली, सेंसोवाल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: विदेशों में कार्यरत प्रदेश के पेशेवर युवा करें राज्य के विकास में योगदानः मुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details