ऊना:महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय के बचत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अद्वैता फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उम्दा सेवाएं देने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. फाउंडेशन अध्यक्ष मोनिका सभी सम्मानित महिलाओं के कार्यक्षेत्र का उल्लेख भी किया. इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका की प्रशंसा की.
राष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व सोमवार को जिला मुख्यालय के बचत भवन में अद्वैता फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित किया गया. फाउंडेशन की अध्यक्ष मोनिका सिंह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में अद्विता फाउंडेशन द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है.