हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 75 वीं सालगिरह पर 75 स्थानों पर होंगे समारोह: राजेंद्र गर्ग - una news hindi

हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आए 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर के 75 स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और इन कार्यक्रमों में (Celebration on 75th anniversary of Himachal Pradesh) प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे. इसी को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग की अहम बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे हिमाचल प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने इन कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर तैयार की जा रही रूपरेखा अधिकारियों के साथ साझा की और वही सरकार के दिशा निर्देश से भी उन्हें अवगत करवाया.

Rajinder Garg in una
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग

By

Published : Jul 24, 2022, 9:39 PM IST

ऊना: देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसी को लेकर (Celebration on 75th anniversary of Himachal Pradesh) रविवार को जिला मुख्यालय पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग की अध्यक्षता में जिला के अधिकारियों की विशेष बैठक का आयोजन किया गया.

इस मौके पर चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर चौधरी, गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर और एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे. जानकारी देते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने से लेकर आज तक किस प्रकार प्रदेश का विकास हुआ किन-किन मुख्यमंत्रियों का इस विकास में क्या विशेष योगदान रहा.

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग

प्रदेश की जनता और आने वाली पीढ़ी को इससे अवगत करवाने के लिए प्रदेश भर में करीब 75 कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इन सभी कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य केंद्रीय मंत्री भी विशेष रूप से भाग लेंगे. जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है और अधिकारियों के माध्यम से तमाम विभागों की सहभागिता इसमें सुनिश्चित की जाएगी.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में राशन वितरण प्रणाली को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को बेहतरीन राशन उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है और इसके लिए सर्वोत्तम प्रयास भी किए जा रहे हैं. वहीं, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लोगों को गुणवत्तापूर्ण राशन सस्ते दाम पर मिल सके इसके लिए भी लगातार कोशिशें जारी हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश की जनता को करीब 17 रूपये प्रति लीटर की दर से सस्ता खाद्य तेल उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढे़ं:Minjar Fair 2022: धूमधाम से हुआ ऐतिहासिक मिंजर मेले का आगाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details