ऊना: कृषि सहकारी सभा नंगल सलांगड़ी के (krishi Sahkari Sabha Nangal Salangdi) जमाकर्ताओं ने सभा की प्रबंधन समिति और सचिव पर गोलमाल के आरोप जड़ते हुए सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं को शिकायत सौंपी है. सहकारी समिति के जमाकर्ताओं ने अपनी जमा पूंजी को बचाने के लिए संघर्ष समिति तक का गठन कर दिया है. जिला मुख्यालय पर अधिकारियों से मिलने पहुंची संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आरोप जड़ा कि समिति के जमाकर्ता अपनी जमा पूंजी मांगने के लिए सहकारी सभा के सचिव से मांग कर रहे हैं, की उनकी जमा पूंजी उन्हें नहीं मिल पा रही.
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आरोप जड़ा है कि (Sahkari Sabha Una) उनकी जमा पूंजी का दुरुपयोग किया गया है. यहां तक कि कुछ खाताधारकों के नाम फर्जी लोन भी बनवाए गए हैं. उन्होंने इस पूरे प्रकरण में सचिव की भूमिका को संदेहास्पद करार दिया है. संघर्ष समिति पदाधिकारियों का आरोप है कि समिति में करोड़ों रुपए की जमा पूंजी खाता धारकों द्वारा जमा करवाई गई है. आज उन्हें अपने ही हक हलाल की कमाई नहीं मिल पा रही है.