ऊना:जिला के हरोली में पंचायती राज चुनाव की प्रत्याशी रही महिला द्वारा उसके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का सोशल मीडिया पर प्रयोग करने को लेकर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शिकायत के आधार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला के लिए प्रयोग हुए जातिसूचक शब्द
महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि चुनाव प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उसके लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किेया है. वहीं, महिला के पति कमल चंद ने भी पुलिस को बताया है कि मतदान से 2 दिन पहले उनकी पत्नी के विरोध में सोशल मीडिया पर जाति सूचक शब्द कहकर उन्हें अपमानित किया गया है.