हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हॉस्पिटल का दूसरी बार रिबन कटवाने की थी तैयारी, 2 साल पहले जेपी नड्डा और वीरभद्र सिंह कर चुके हैं शिलान्यास - स्वास्थ्य विभाग ऊना न्यूज

सीएम जयराम ठाकुर के दौरे के बीच स्वास्थ्य विभाग ऊना शिशु मातृ स्वास्थ्य खंड का दूसरी बार शिलान्यास कराने जा रहा था, लेकिन मामले का पता चलते ही शिलान्यास की योजना को रद्द कर दिया गया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 23, 2019, 5:57 PM IST

ऊना: सीएम जयराम ठाकुर के दौरे से पहले ऊना स्वास्थ्य विभाग का बड़ा कारनामा सामने आया है. दरअसल स्वास्थ्य विभाग ऊना में बनने वाले शिशु मातृ स्वास्थ्य खंड का दूसरी बार शिलान्यास करने की योजना थी, जबकि दो साल पहले उसका शिलान्यास पूर्व केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह कर चुके हैं.

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर 24 और 25 नबंबर को ऊना के प्रवास पर रहेंगे, इसी बीच सीएम करोड़ों रुपयों की विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. 20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एमसीएच सेंटर का स्वास्थ्य विभाग दूसरी बार शिलान्यास करवाने की योजना बना रहा था, लेकिन सीएम दौरे से ठीक कुछ घंटे पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने कारनामे पर पर्दा डालने के लिए शिलान्यास कार्यक्रम रद्द कर दिया है.

वीडियो

दरअसल 17 सितंबर 2017 में जेपी नड्डा ने ही ऊना में बन रहे एमसीएच सेंटर का शिलान्यास करने के बाद प्रदेश सरकार को इसके लिए 4 करोड़ रुपये से अधिक का बजट भी दिया था, लेकिन सुस्त कार्यप्रणाली के चलते डीपीआर और दूसरे कार्यों में देरी होने से आज तक सेंटर में एक ईंट तक नहीं लगी है.

सीएमओ ऊना डॉ. रमन कुमार ने बताया कि एमसीएच का शिलान्यास सीएम जयराम ठाकुर द्वारा किया जाना था, लेकिन पहले शिलान्यास हो जाने के कारण इसे रद्द कर दिया गया है. उन्होंने शिलान्यास पट्टिका के लिए स्ट्रक्चर खड़ा करने के सवाल का कोई जबाव नहीं दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details