ऊना: प्राचीन एवं ऐतिहासिक तीन दिवसीय पिपलू मेले का आगाज पारंपरिक पूजा अर्चना एवं झंडा रस्म के साथ हुआ. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मेले का शुभारंभ किया. इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनियों, कुश्ती, वॉलीबॉल, कबड्डी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पशु मंडी का भी शुभारंभ किया.
इससे पहले पारंपरिक ढोल नगाड़ों पर पुराने यंत्रों एवं बैंड बाजों के साथ मेला कमेटी द्वारा मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया गया. मेले के शुभारंभ अवसर पर पंचायती राजमंत्री वीरेंद्र कंवर ने बहुत ही सादे अंदाज में नाच- नाच कर टमक बजाया. जिससे मेले में मौजूद लोग अपने आप को नहीं रोक पाए.
ये भी पढ़ें:DNA टेस्ट से खुलेगा राज, नाहन मेडिकल कॉलेज स्टॉफ पर लगा था बच्चा अदला-बदली का आरोप