हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिला स्तरीय पिपलू मेले का आगाज, टमक की थाप पर खूब नाचे पंचायती राज मंत्री - cabinet minister virendra kanwar

ऊना जिला के प्राचीन और ऐतिहासिक तीन दिवसीय पिपलू मेले का आगाज हो गया है. मेले का शुभारंभ करने पहुंचे पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने क्षेत्रवासियों को मेले की बधाई दी.

टमक की थाप पर नाचते पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर.

By

Published : Jun 12, 2019, 8:47 PM IST

ऊना: प्राचीन एवं ऐतिहासिक तीन दिवसीय पिपलू मेले का आगाज पारंपरिक पूजा अर्चना एवं झंडा रस्म के साथ हुआ. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मेले का शुभारंभ किया. इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनियों, कुश्ती, वॉलीबॉल, कबड्डी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पशु मंडी का भी शुभारंभ किया.

वीडियो.

इससे पहले पारंपरिक ढोल नगाड़ों पर पुराने यंत्रों एवं बैंड बाजों के साथ मेला कमेटी द्वारा मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया गया. मेले के शुभारंभ अवसर पर पंचायती राजमंत्री वीरेंद्र कंवर ने बहुत ही सादे अंदाज में नाच- नाच कर टमक बजाया. जिससे मेले में मौजूद लोग अपने आप को नहीं रोक पाए.

ये भी पढ़ें:DNA टेस्ट से खुलेगा राज, नाहन मेडिकल कॉलेज स्टॉफ पर लगा था बच्चा अदला-बदली का आरोप

सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिमाचल के जाने-माने लोक गायक धीरज शर्मा ने अपने गीतों के माध्यम से लोगों का जमकर मनोरंजन किया. इसी बीच विभिन्न स्कूलों के आए बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

ये भी पढ़ें:कटघरे में मंडी जेल पुलिस, न्यायिक हिरासत में हुई मौत के मामले में HC ने मांगा जवाब

वहीं, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र ने कहा कि यह मेला सदियों से होता आया है. लेकिन समय के साथ-साथ इसका महत्व कम हो गया है. जिस कारण वर्ष 2007 में इस मेले को जिलास्तरीय मनाना शुरू किया गया वीरेंद्र ने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को मेले की बधाई दी. इस अवसर पर हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details