ऊना: बंगाणा उपमंडल में एक नीजि कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कॉलेज फेयरवेल पार्टी में छात्रा से छेड़छाड़, बाहर निकलकर लड़की के मामा से भी की मारपीट - छेड़छाड़ का आरोप
पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की छानबीन करते एएसआई प्रेम पाल ने बताया कि धारा 354 के तहत शिकायत दर्ज कर लड़के को गिरफ्तार कर मामले की जांच जारी है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को बंगाणा कॉलेज में बीसीए व बीबीए की फेयरवेल पार्टी चल रही थी. पार्टी के दौरान छात्र-छात्राएं डीजे की धुनों पर नाच रहे थे कि अचानक बीबीए के छात्र ने बीसीए की लड़की को उठाकर लड़कों के बीच फेंक दिया, जिसके बाद दोनों गुटों में झगड़ा शुरू हो गया. अन्य छात्रों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन लड़का अपनी हरकतों से नहीं रुका और उसने लड़की के साथ कॉलेज के बाहर मारपीट शुरू कर दी. ऐसे में लड़की ने अपने मामा को मौके पर बुलाया. हद तो तब हो गई जब लड़के ने मामा को भी पीट दिया.
पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की छानबीन करते एएसआई प्रेम पाल ने बताया कि धारा 354 के तहत शिकायत दर्ज कर लड़के को गिरफ्तार कर मामले की जांच जारी है.