हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अभिनेता गोविंदा ने अपनी पत्नी सहित मां चिंतपूर्णी के दरबार में नवाया शीश, पावन पिंडी के किए दर्शन - हिमाचल न्यूज

प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता अहूजा के साथ माता चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए पहुंचे. मंदिर के पुजारियों ने अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता को पूजा अर्चना करवाई. पूजा के बाद पुजारी ने उन्हें माता की चुनरी आशीर्वाद स्वरूप भेंट की.

Govinda in Chintpurni temple
चिंतपूर्णी मंदिर में गोविंदा

By

Published : Nov 3, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 3:15 PM IST

चिंतपूर्णी: प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता अहूजा के साथ माता चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए पहुंचे. मंदिर पहुंच कर गोविंदा और उनकी पत्नी ने माता की पावन पिंडी के दर्शन किए.

मंदिर के पुजारियों ने अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता को पूजा अर्चना करवाई. पूजा के बाद पुजारी ने उन्हें माता की चुनरी आशीर्वाद स्वरूप भेंट की. अभिनेता की पत्नी सुनीता अहूजा ने वट वृक्ष को मौली बांध कर मन्नत भी मांगी.

मां चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए पहुंचे अभिनेता गोविंदा

मंदिर में आए श्रद्धालुओं को अभिनेता के मंदिर में होने का पता चला तो लोगों ने अपने मोबाइल फोन में उस पल को कैद करने लगे. अभिनेता गोविंदा ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और उनके साथ खूब सेल्फी खिंचवाई.

वीडियो रिपोर्ट.

अभिनेता गोविंदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि माता के प्रति उन की बहुत आस्था है. उन्होंने कहा कि माता रानी उनके परिवार पर इसी तरह अपना आशीर्वाद बनाए रखे. उन्होंने कहा कि माता रानी उनको अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें और उन्हें सभी कष्टों से दूर रखे. फिल्म अभिनेता गोविंदा की धर्मपत्नी सुनीता अहूजा ने बताया कि मां चिन्तपूर्णी के दर्शन करने के बाद वह मां ज्वालामुखी और मां बगलामुखी के दर्शन करने भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें:कॉलेजों के पहले और दूसरे वर्ष के छात्र बिना एग्जाम दिए होंगे प्रमोट, आदेश जारी

ये भी पढ़ें-एसएमसी शिक्षकों को सेवाविस्तार के साथ मिलेगा लंबित वेतन, सरकार ने जारी किए आदेश

Last Updated : Nov 3, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details