हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चिंतपूर्णी बस स्टैंड से बोलेरो जीप पर चोरों ने हाथ किए साफ...तफ्तीश में जुटी पुलिस - चिंतपूर्णी में हुई जीप चोरी

चिंतपूर्णी के नए बस स्टैंड में चोरों ने बोलेरो जीप को चोरी किया है. बस स्टैंड में लगाए कैमरों के जरिए बोलेरो जीप को चुराते चार लोग नजर आ रहे हैं जिन्होंने मुहं पर मास्क लगाया हुआ है. चोर गाड़ी चुराने के बाद किस तरफ गए इसकी तफ्तीश में पुलिस जुट गई है

चिंतपूर्णी  नए बस स्टैंड
Chintpurni Bus Stand News

By

Published : Feb 25, 2021, 8:31 PM IST

चिंतपूर्णी:बस स्टैंड चिंतपूर्णी से देर रात कुछ अज्ञात चोर एक बोलेरो जीप को चोरी करके ले गए. इससे पहले इन अज्ञात चोरों ने साथ खड़ी आल्टो कार को चोरी करने की कोशिश की और उसके दरवाजे का लॉक तक तोड़ा, लेकिन गाड़ी को चुराने में नाकामयाब रहे. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आज सुबह हुआ वारदात का खुलासा

गाड़ी मालिक पप्पू ने बताया कि उन्होंने बोलेरो गाड़ी 15 दिन पहले ही दो लाख रुपये में खरीदी थी और रोजाना वो गाड़ी को बस स्टैंड में ही खड़ी करता था. चोरी हुई बोलेरो जीप के मालिक ने जब आज सुबह देखा तो बस स्टैंड में खड़ी गाड़ी गायब थी और साथ खड़ी अल्टो कार का लॉक टूटा हुआ था, हालांकि सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बस स्टैंड में लगाए कैमरों के जरिए बोलेरो जीप को चुराते चार लोग नजर आ रहे हैं जिन्होंने मुहं पर मास्क लगाया हुआ है. चोर गाड़ी चुराने के बाद किस तरफ गए, इसकी तफ्तीश में पुलिस जुट गई है और अन्य जगह लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग को भी खंगाल रही है.

तफ्तीश में जुटी पुलिस

डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि नए बस स्टैंड से रात को करीब डेढ़ बजे बोलेरो जीप चोरी हुई है. जिससे शिकायत मिलने के बाद पुलिस बस स्टैंड में लगे कैमरों में चार लोग गाड़ी को ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है और चोर गाड़ी को किस तरफ ले गए हैं, इसका पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:देहरा एनएच पर फास्ट फूड वैन में लगी आग, लाखों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details