ऊना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की जीत के लिए किया डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है. सत्ती ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि पिछला रिकॉर्ड देखा जाये तो 99 प्रतिशत लोग कांग्रेस से जुड़े हुए हैं.
बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर प्रचार करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के लिए वोट मांगे. इसी बीच उन्होंने आतंकी हमलों के मास्टर माइंड और मोस्ट वांटेड मसूद अजहर को इंटरनेशनल आतंकी घोषित किये जाने पर मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत बताया है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में अटल सरकार के समय मसूद को छोड़े जाने का कारण निर्दोष विमान यात्रियों की जान बचाना बताया.