हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'नशे के साथ पकड़े गए 99 प्रतिशत लोग कांग्रेस से जुड़े हुए हैं' - डोर टू डोर अभियान

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने हमीरपुर लोकसभा सीट से  भाजपा प्रत्याशी और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की जीत के लिए किया डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है.

लोगोंं से वोट मांगते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपा सिंह सत्ती

By

Published : May 2, 2019, 3:24 PM IST

ऊना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की जीत के लिए किया डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है. सत्ती ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि पिछला रिकॉर्ड देखा जाये तो 99 प्रतिशत लोग कांग्रेस से जुड़े हुए हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती

बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर प्रचार करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के लिए वोट मांगे. इसी बीच उन्होंने आतंकी हमलों के मास्टर माइंड और मोस्ट वांटेड मसूद अजहर को इंटरनेशनल आतंकी घोषित किये जाने पर मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत बताया है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में अटल सरकार के समय मसूद को छोड़े जाने का कारण निर्दोष विमान यात्रियों की जान बचाना बताया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती

ये भी पढ़ें:शांता कुमार ने वीरभद्र सिंह को बताया सिद्धांत का साफ, 'सुखराम बन गए हैं हिमाचल के भजन लाल'

नेता विपक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर द्वारा नशे को लेकर प्रदेश सरकार पर दिए गए बयान का जवाब देते हुए सत्ती ने कहा कि ऊना जिला में कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल में 32 केस पकड़े गए थे, जबकि भाजपा सरकार ने एक साल में 34 केस पकड़कर 124 लोगों को सलाखों के पीछे भेजा है. सत्ती ने बताया कि प्रदेश में नशे के साथ पकड़े गए आरोपियों का अगर पिछला रिकॉर्ड देखा जाये तो 99 प्रतिशत लोग कांग्रेस से जुड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details