ऊना: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर द्वारा प्रदेश में सरकारी नौकरियों के नाम पर बड़ा रैकेट चलने के बयान का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष में मुकबला चल रहा है और ये कंपीटिशन है कि कौन ज्यादा झूठ बोलता है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को खुद पता नहीं रहता कि वो क्या बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के पास अगर रैकेट चलाने से संबंधित कोई सबूत है तो वो सामने रखें.
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में पूरी पारदर्शिता से नौकरी की प्रक्रिया चलती है, जबकि कांग्रेस की सरकार में चिट्ठी पर भर्तियां होती थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं.
इसके अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति पर कहा कि आगामी प्रदेशाध्यक्ष का निर्णय हाईकमान अध्यक्ष करेंगे. हालांकि नाम फाइनल करके भेज दिए गए हैं और जो भी प्रदेशाध्यक्ष चुना जाएगा उसके साथ मिलकर काम किया जाएगा.
बता दें कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती शुक्रवार को जिला के सरकारी स्कूल में आयोजित पुरुस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.