ऊनाःविधानसभा क्षेत्र हरोली में शुक्रवार को सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने विशेष तौर पर उपस्थित हुए. उन्होंने स्थानीय लोगों को केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसान कानूनों के प्रति जागरूक किया.
अविनाश राय खन्ना केंद्र व प्रदेश सरकार की हितकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया. साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के लिए दिए गए संबोधन को भी लोगों के बीच बैठकर सुना. उन्होंने कहा कि 2022 में भी भाजपा की सरकार प्रदेश में फिर सत्ता में आएगी और प्रदेश में विकास के राह को आगो बढ़ाएगी.
मोदी सरकार में किसानों के हितों में कई योजनाएं
प्रदेश प्रभारी ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी किसान के पक्ष की पार्टी है. पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय भी किसानों के हितों में कई योजनाएं लाईं थी और अब भी केंद्र में मोदी सरकार के समय में किसानों के हितों में कई योजनाएं लाईं गईं हैं.