चितंपूर्णीःभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा ने गुरुवार को माता चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाया. उन्होंने माता के मंदिर में सभी के स्वस्थ रहने की कामना भी की.
इस दौरान मल्लिका नड्डा ने बताया कि माता चिंतपूर्णी मंदिर में अक्सर वे दर्शनों के लिए आती रहती हैं. उन्होंने माता रानी से सभी के स्वस्थ रहने की प्रार्थना की है. बिहार विधानसभा के चुनावों में एनडीए को मिली जीत पर वह काफी खुशी नजर आईं.