हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा ने माता चिंतपूर्णी के दरबार में नवाया शीश - माता चिंतपूर्णी मंदिर न्यूज

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा ने गुरुवार को माता चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाया. उन्होंने माता के मंदिर में सभी के स्वस्थ रहने की कामना भी की.

Mallika Nadda worship in Mata Chintpurni
Mallika Nadda worship in Mata Chintpurni

By

Published : Nov 19, 2020, 5:55 PM IST

चितंपूर्णीःभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा ने गुरुवार को माता चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाया. उन्होंने माता के मंदिर में सभी के स्वस्थ रहने की कामना भी की.

इस दौरान मल्लिका नड्डा ने बताया कि माता चिंतपूर्णी मंदिर में अक्सर वे दर्शनों के लिए आती रहती हैं. उन्होंने माता रानी से सभी के स्वस्थ रहने की प्रार्थना की है. बिहार विधानसभा के चुनावों में एनडीए को मिली जीत पर वह काफी खुशी नजर आईं.

इस अवसर पर देहरा बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा, त्रिलोक कपूर, मंदिर अधिकारी रोहित जालटा, जीवन कुमार, भाजपा कार्यकर्ता जीवन कालिया, निरंजन कालिया, सतीश कालिया, सुमित कालिया इत्यादि उपस्थित रहे. मंदिर अधिकारी रोहित जालटा ने माता का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में मल्लिका नड्डा को भेंट किया.

ये भी पढ़ें-प्रेम कौशल ने BJP की ली चुटकी, कहा: पार्टी के अंदर इन दिनों चल रहा पोल खोल अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details