हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में भाजपा की बैठक में वीरेंद्र कंवर और सतपाल सत्ती ने की शिरकत, पंजाब विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता संभालेंगे मोर्चा - Himachal Pradesh Assembly Election 2022

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (punjab assembly election 2022) को लेकर भाजपा प्रचार प्रसार में जोर-शोर से जुटी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार पंजाब में जनसभा कर रहे हैं. वहीं, चुनाव को लेकर ऊना जिला मुख्यालय में जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा की अध्यक्षता में बीजेपी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर और वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी मौजूद रहे. इस दौरान निर्णय लिया गया कि पंजाब में ऊना जिले के भाजपा कार्यकर्ता मोर्चा संभालेंगे. इस मौके पर कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Cabinet Minister Virender Kanwar on Mukesh Agnihotri) द्वारा की जा रही बयानबाजी पर भी पलटवार किया.

BJP meeting organized in Una district
ऊना जिला मुख्यालय में बीजेपी की बैठक.

By

Published : Feb 11, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 3:49 PM IST

ऊना: जिला ऊना में भाजपा की बैठक शुक्रवार को जिला मुख्यालय के करीब एक निजी होटल में (BJP meeting organized in Una district ) आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने की, जबकि कृषि मंत्री वीरेंद्र कवर और वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दौरान आला नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनावों (punjab assembly election 2022) को लेकर चर्चा की.

वहीं, प्रदेश हाईकमान द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देश और कार्यक्रमों की रूपरेखा भी कार्यकर्ताओं के साथ साझा करते हुए, उन्हें जमीनी स्तर पर सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई. बैठक के दौरान वीरेंद्र कवर और सतपाल सिंह सत्ती ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस मौके पर जिला ऊना के साथ लगते पंजाब के क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों की मदद और चुनाव प्रचार के लिए भी स्थानीय कार्यकर्ताओं को मोर्चा संभालने के निर्देश दिए गए.

ऊना जिले में बीजेपी की बैठक.

बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, जबकि हिमाचल प्रदेश में भी इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके चलते भाजपा द्वारा कार्यकर्ताओं में पार्टी की गतिविधियों को गति प्रदान करने का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं, प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर जनसंपर्क यात्रा शुरू करने को लेकर भी समीक्षा की गई. इस दौरान कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा भाजपा पर कैस जा रहे तंज का जवाब देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष (Cabinet Minister Virender Kanwar on Mukesh Agnihotri) थोड़ा इंतजार करें. चार उपचुनाव जीतकर मुकेश अग्निहोत्री को अति उत्साह दिखाना अच्छा नहीं लगता.

ऊना जिले में बीजेपी की बैठक को संबोधित करते हुए सतपाल सिंह सत्ती.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि उपचुनाव जीतकर सत्ता में आने का मुगालता मुकेश अग्निहोत्री अपने दिल से निकाल दें. निकट भविष्य में होने जा रहे देशभर के कई विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को अपनी जमीन का पता चल जाएगा. जबकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील साबित होने वाला है.

ये भी पढ़ें:पंजाब में गरजे सीएम जयराम ठाकुर, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

ये भी पढ़ें:सिरमौर में बिजली व्यवस्था होगी अधिक सुदृढ़, 33 केवी के बनेंगे 12 नए सब स्टेशन : सुखराम चौधरी

Last Updated : Feb 11, 2022, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details