ऊनाःवित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने शिमला में कांग्रेस के होर्डिंग फाड़ने के मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. सतपाल सत्ती ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर भी पलटवार करते हुए कोरोनाकाल में सुझाव की बजाय सहयोग की नसीहत दी है. सतपाल सत्ती ने कहा कि गुंडागर्दी करना कांग्रेस का पुराना इतिहास है और इससे पहले भी वीरभद्र सिंह के लोग ऐसे काम कर चुके हैं.
होर्डिंग्स फाड़ने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण
सतपाल सिंह सत्ती ने शिमला में कांग्रेस के होर्डिंग्स फाड़ने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी करना कांग्रेस की पुरानी आदत है. सत्ती ने कहा कि कांग्रेस में अगर कोई नया नेता काम करना शुरू करता है तो पुराने और स्थापित नेताओं के गुर्गे ऐसी गुंडागर्दी करते हैं.
वीरभद्र सिंह के समय में देखने को मिलती थी ऐसी घटनाएं-सत्ती
सतपाल सत्ती ने कहा कि ऐसी घटनाएं तब भी देखने को मिलती थीं, जब कांग्रेस के ही वीरभद्र सिंह और पंडित सुखराम में दो गुटों की लड़ाई चलती थी और उस समय दूसरे धड़े के लोगों को वीरभद्र सिंह के आदमी मंचों से नीचे फेंक देते थे. सत्ती ने कहा कि यह कांग्रेस का पुराना इतिहास है और कांग्रेस लोकतांत्रिक नहीं बल्कि तानाशाही पार्टी है.