ऊनाः जिला ऊना में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का काम जल्द ही शुरू होने वाला है. इन विकास के कार्यों का पैसा भी नगर निगम और जिला प्रशासन के पास पहुंच चुका है. इसको लेकर हिमाचल बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने रविवार को मौके का निरीक्षण किया.
इस दौरान सतपाल सत्ती ने कहा की विकास कार्य शुरू होने से नगर निगम को आमदनी शुरू होगी. वहीं, लोगों को भी पार्किंग की समस्याओं से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भेजे गए पैसे प्रशासन को मिल चुके हैं.
अब मुख्यालय, बीडिओ ऑफिस और आयुर्वेदक हॉस्पिटल के पास नई बिल्डिंग और पार्किंग के साथ ही पुरानी वेटनरी हॉस्पिटल वाली जगह पर एक नया भवन तैयार किया जाएगा. इसमें समारोह भी आयोजित किए जा सकेंगे. इन सब कार्यों को लेकर रविवार को जायजा लिया गया है. प्रशासन की ओर से जल्द ही विकास कार्य शुरू किए जाएंगे.