ऊनाः नागरिकता संशोधन बिल को लेकर हिमाचल भाजपा की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में बुद्धिजीवी सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में ऊना में भी बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया. विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को इस बिल के बारे में बताया गया.
सम्मेलन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती विशेष रूप से शामिल हुए. सतपाल सत्ती ने सम्मेलन में मौजूद प्रतिनिधियों को नागरिकता संशोधन बिल की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. वहीं, सत्ती ने कहा कि कांग्रेस और कुछ अन्य दल भ्रम फैलाकर देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं.
सतपाल सत्ती ने कहा को जनता को नागरिकता संशोधन बिल की जानकारी देने के लिए ही यह सम्मेलन किए जा रहे हैं. भाजपा मंडल स्तर पर इस अभियान को छेड़ेगी. वहीं, लोगो के घर तक पहुंचकर भाजपा पम्पलेट बांटकर लोगों को जागरूक करेंगे.