ऊनाःजिला में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बंगाणा में रोजगार उप-कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी मौजूद रहे.
इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किए और कहा कि रोजगार कार्यालय में युवाओं का पंजीकरण ऑनलाइन होगा. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को क्षेत्र में 90 दिन में पूरा करने वाले सभी मनरेगा मजदूरों का पंजीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं.
उद्योग मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वह विभाग के अधिकारियों के साथ संपर्क करें और इस काम को पूरा करवाएं. 90 दिन का काम करने के बाद कामगार बोर्ड की ओर से कई योजनाओं का लाभ मजदूरों को प्रदान किया जाता है.