ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय की डीसी कॉलोनी में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक बाइक को ऑटो में डाला और मौके से चलते बने. जिस वक्त वह इस चोरी को अंजाम (bike theft in una) दे रहे थे उस वक्त उसी रास्ते पर कई लोग भी गुजर रहे थे लेकिन किसी ने भी उन पर ध्यान नहीं दिया और बाइक को खराब समझकर उसे ले जाए जाने की बात सोच कर ही सब अपने रास्ते चलते बने. लेकिन जब बाइक का मालिक घर से बाहर निकला तो वह अपनी मोटरसाइकिल को वहां पर ना पाकर दंग रह गया.
घटना के संबंध में पुलिस को सूचना (bike theft incident in una) दी गई. सिटी पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. डीसी कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने इस घटना के संबंध में पुलिस को भी शिकायत सौंप दी है.