हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चोरों का गजब Confidence, लोगों की आंखों के सामने से चोरी की बाइक, लेकिन किसी को नहीं लगी भनक - ऊना में चोरी की न्यूज़

bike theft in una, चोरों का कॉन्फिडेंस देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. मामला जिला ऊना का है जहां चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक बाइक को ऑटो में डाला और मौके से चलते बने. जिस वक्त वह इस चोरी को अंजाम दे रहे थे उस वक्त उसी रास्ते पर कई लोग भी गुजर रहे थे लेकिन किसी ने भी उन पर ध्यान नहीं दिया और बाइक को खराब समझकर उसे ले जाए जाने की बात सोच कर ही सब अपने रास्ते चलते बने.

bike theft in una
फोटो.

By

Published : Aug 25, 2022, 7:53 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय की डीसी कॉलोनी में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक बाइक को ऑटो में डाला और मौके से चलते बने. जिस वक्त वह इस चोरी को अंजाम (bike theft in una) दे रहे थे उस वक्त उसी रास्ते पर कई लोग भी गुजर रहे थे लेकिन किसी ने भी उन पर ध्यान नहीं दिया और बाइक को खराब समझकर उसे ले जाए जाने की बात सोच कर ही सब अपने रास्ते चलते बने. लेकिन जब बाइक का मालिक घर से बाहर निकला तो वह अपनी मोटरसाइकिल को वहां पर ना पाकर दंग रह गया.

घटना के संबंध में पुलिस को सूचना (bike theft incident in una) दी गई. सिटी पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. डीसी कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने इस घटना के संबंध में पुलिस को भी शिकायत सौंप दी है.

वीडियो.

डीसी कॉलोनी निवासी निखिल लट्ठ ने अपने घर के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी. इसी दौरान दो युवक उस मोटरसाइकिल के आसपास मंडराने लगे. कुछ देर के बाद उन्होंने इशारा करते हुए एक ऑटो चालक को भी मौके पर बुला लिया, जो अपना ऑटो लेकर बाइक के बिल्कुल पास पहुंच गया. हालांकि इस दौरान इस रास्ते से लोगों की आवाजाही लगातार जारी रही. लोग वाहनों में और पैदल इस रास्ते से लगातार चलते नजर आ रहे थे.

देखते ही देखते ऑटो के पास खड़े दोनों युवकों ने बाइक को उठाकर ऑटो के अंदर डालना शुरू कर दिया और इसी दौरान ऑटो का चालक भी उनकी मदद के लिए नीचे उतरा. मोटरसाइकिल को ऑटो में डालने के बाद तीनों आरोपी ऑटो में बैठ कर मौके से फरार हो गए. डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है और जल्द ही तीनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढे़ं-हमीरपुर डाक विभाग की लापरवाही, परीक्षा से दो घंटे पहले मिला काॅल लेटर, अभ्यर्थी ने लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details