हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में अंबेडकर जयंती पर SC के वरिष्ठ अधिवक्ता बोले-संविधान के साथ की जा रही है छेड़छाड़

जिला में श्री गुरु रविदास महासभा द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर के 128वें जन्मदिवस पर समारोह का आयोजन किया गया.

डॉ. भीम राव अंबेडकर के 128वें जन्मदिवस पर समारोह का आयोजन

By

Published : Apr 14, 2019, 3:19 PM IST

ऊना: जिला में श्री गुरु रविदास महासभा द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर के 128वें जन्मदिवस पर समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत डीजीपी पृथ्वीराज मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे.

सेवानिवृत डीजीपी पृथ्वीराज ने बताया कि कुछ असमाजिक ताकतों द्वारा देश को बांटने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजनितिक दल इस बात को मन से निकाल दें कि अब इस वर्ग के लोगों का राजनीतिकरण करेंगे. उन्होंने कहा कि 85 प्रतिशत समाज देश में शासन करने के लिए एकजुट होगा, इसलिए इस वर्ग के लोगों को इकट्ठा किया जा रहा है.

डॉ. भीम राव अंबेडकर के 128वें जन्मदिवस पर समारोह का आयोजन किया गया.

वहीं समारोह में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता केकेएल गौतम विशेष अतिथि के रुप में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर ने कहा था कि सत्ता जिसके हाथ होगी वो वैसा ही राज करेगा और आज ऐसा ही देश में हो रहा है. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के खिलाफ संविधान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details