हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Bank Workers Protest In Una: ऊना में निजीकरण के खिलाफ बैंककर्मियों का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

Bank Workers Protest In Una: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में (bank workers strike against privatisation) यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (united forum of bank Himachal) द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया है. इसी कड़ी में जिला ऊना में सरकारी बैंकों के कर्मचारियों (bank workers protest in una) ने निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में (strike against privatisation in una) जमकर रोष प्रदर्शन किया.

Bank Workers Protest In Una
ऊना में बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 16, 2021, 1:08 PM IST

ऊना: Bank Workers Protest In Una: निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में 16 और 17 दिसंबर को बैंकों (bank closed today) की देशव्यापी हड़ताल है. हिमाचल प्रदेश बैंक कर्मचारी भी दो दिनों की हड़ताल पर (bank workers strike in Himachal) रहेंगे. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में (bank workers strike against privatisation) यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (united forum of bank Himachal) द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया है.

जिला ऊना में सरकारी बैंकों के कर्मचारियों (bank workers protest in una) ने निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में (strike against privatisation in una) जमकर रोष प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

बैंक कर्मचारियों का आरोप है कि एक तरफ जहां सरकारी बैंकों का निजीकरण करने पर सरकार तुली हुई है, वहीं दूसरी तरफ कॉरपोरेट जगत के एनपीए का भार बैंकों पर डालने का प्रयास किया जा रहा है. बैंक कर्मचारी यूनियन के सचिव उमेश शर्मा ने कहा कि डिफॉल्टर हो चुके लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करते हुए उनसे तमाम लोन की वसूली की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Bank Strike In Himachal: निजीकरण के विरोध में बैंककर्मियों की हड़ताल, हिमाचल में दो दिन बैंक रहेंगे बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details