हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

UNA: चिट्टे के साथ हमीरपुर के दो युवक गिरफ्तार, आरोपियों से पूछताछ में जुटी बंगाणा पुलिस - youths of Hamirpur with chitta

ऊना जिले में बंगाणा पुलिस ने चिट्टे के साथ हमीरपुर के दो युवकों को गिरफ्तार (2 youths arrested with chitta in Una) किया है. दोनों युवकों की पहचान हमीरपुर निवासी आशीष बन्याल व सुनील कुमार (youths of Hamirpur with chitta) के रूप में हुई है. डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

2 youths arrested with chitta in Una
ऊना में चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2022, 8:18 PM IST

ऊना: नशे के खिलाफ ऊना पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी है. इसी कड़ी में थाना बंगाणा के तहत मटियाणा में पुलिस ने कार सवार दो युवकों को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है. करीब 5.28 ग्राम चिट्टा रखने के आरोप में पुलिस ने हमीरपुर के दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार बाद दोपहर बंगाणा पुलिस की टीम उपमंडल के तहत पड़ते गांव मटियाणा में गश्त कर रही थी. इसी दौरान तलमेहड़ा की ओर से आ रही एक टैक्सी कार के चालक पुलिस को देखकर सड़क किनारे कार लगाकर भागने का प्रयास करने लगा. युवकों के इस तरह भागने पर पुलिस कर्मचारियों का संदेह हुआ और भागते हुए व्यक्तियों को पुलिस के जवानों ने कुछ दूरी पर काबू (Drugs smuggling in Una) कर लिया.

पुलिस कर्मचारियों ने युवकों से भागने का कारण पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. जांच पड़ताल के दौरान दोनों युवकों की पहचान हमीरपुर निवासी आशीष बन्याल व सुनील कुमार (youths of Hamirpur with chitta) के रूप में हुई है. तलाशी लेने पर दोनों युवकों के पास से 5.28 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कार सवार हमीरपुर के दो युवकों को चिट्टा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:पट्टा में बस व टेम्पो की जोरदार टक्कर, नेरचौक ऊना सुपर हाईवे पर लगा जाम

ये भी पढ़ें:मंडी में प्राइवेट बस चालकों की लापरवाही आई सामने, हो सकता था बड़ा हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details