ऊना: एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल को दो दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही अस्पताल के सभी कर्मचारियों और डॉक्टर्स को पांच दिन के लिए आइसोलेट कर दिया गया है और अस्पताल को सेनिटाइज करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
बता दें कि क्षेत्रीय सरकारी अस्पताल में ड्यूटी के दौरान अस्पताल के पांच स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उस अस्पताल को भी अगले तीन दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया था. इन दौरान हॉस्पिटल के सभी कर्मियों का कोरोना का टेस्ट करवाया गया था. वहीं, आगामी मंगलवार को हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी, जबकि अन्य सेवाओं को बंद रखा जाएगा.