हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19: कोरोना केस आने के बाद ऊना का आयुर्वेदिक अस्पताल दो दिन रहेगा बंद - ऊना न्यूज

ऊना के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को दो दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि आगामी मंगलवार को हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी, जबकि अन्य सेवाओं को बंद रखा जाएगा.

Ayurvedic hospital will closed
डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 30, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 3:32 PM IST

ऊना: एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल को दो दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही अस्पताल के सभी कर्मचारियों और डॉक्टर्स को पांच दिन के लिए आइसोलेट कर दिया गया है और अस्पताल को सेनिटाइज करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

बता दें कि क्षेत्रीय सरकारी अस्पताल में ड्यूटी के दौरान अस्पताल के पांच स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उस अस्पताल को भी अगले तीन दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया था. इन दौरान हॉस्पिटल के सभी कर्मियों का कोरोना का टेस्ट करवाया गया था. वहीं, आगामी मंगलवार को हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी, जबकि अन्य सेवाओं को बंद रखा जाएगा.

वीडियो.

गौर रहे कि हिमाचल में कुल 5637 केस कोरोना के सामने आए हैं, जिसमें से 4149 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं. वहीं, 33 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

एमओ गुरविंदर देहल ने बताया कि एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल को दो दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार से हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी, जबकि अन्य सेवाओं को बंद रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से 33वीं मौत, 65 वर्षीय महिला ने टांडा में तोड़ा दम

Last Updated : Aug 30, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details