हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कामगारों को सरकार देगी पेंशन, श्रम अधिकारी ने कार्यक्रम में दी योजना की जानकारी

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना को लेकर श्रम एवं रोजगार विभाग ऊना के ब्लॉक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विकास खंड अंब के सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों, पंचायत प्रधानों व सचिवों, लोक मित्र केंद्र संचालकों ने भाग लिया.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 9, 2019, 12:46 PM IST

ऊना: श्रम एवं रोजगार विभाग ऊना के ब्लॉक समिति अंब में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में विकास खंड अंब के सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों, पंचायत प्रधानों व सचिवों, लोक मित्र केंद्र संचालकों ने भाग लिया.

इस अवसर पर श्रम अधिकारी ऊना प्रेम सिंह चंबियाल ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत पंचायतों के घरेलू कामगार, भवन एवं निर्माण, हस्तकला, चरम, मिड डे मील कार्यकर्ता, मनरेगा, बोझ उठाने वाले 18-40 वर्ष आयुवर्ग के वह व्यक्ति पात्र हैं, जिनकी मासिक आय 15,000 रुपये से कम है.

बता दें कि इस स्कीम के तहत पंजीकरण करने वाले असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगारों को सरकार 3 हजार रुपये मासिक पेंशन देगी. योजना के तहत सरकार और पेंशन लेने वाले व्यक्ति को बराबर राशि जमा करनी होगी.

इसके अलावा जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने विभाग की ओर से चलाई जा रही बेरोजगारी भत्ता, कौशल विकास भत्ता, औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजनाओं और व्यावसायिक मार्गदर्शन के बारे में विस्तृत जानकारी दी और प्रतिभागियों की शंकाओं को दूर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details