ऊनाःजिला ऊना के गांव बहडाला में पोषण अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा पौष्टिक आहारों को लेकर प्रदर्शनियां लगाई गई.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने प्रदर्शनियों का जायजा लिया. वहीं विभागों के प्रतिनिधियों ने अविभावकों को बच्चों के लिए पौष्टिक आहारों की जानकारी साझा की. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि अक्सर हमारे पास घर में ही सारा सामान मौजूद होता है, लेकिन जानकारी के अभाव के चलते अविभावक बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं दे पाते हैं. सत्ती ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बच्चों को तंदरुस्त रखने के लिए ही इस प्रकार के कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है.