हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिये जागरूकता शिविर का आयोजन, दी गई अहम जानकारी - डीसी ऊना

युवाओं को स्वरोजगार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए आईटीआई भद्रकाली में डीसी ऊना संदीप कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पांच विभागों ने मिलकर युवाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.

dc sandeep kumar

By

Published : Jul 27, 2019, 11:08 PM IST

ऊना: युवाओं को स्वरोजगार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए आईटीआई भद्रकाली में डीसी ऊना संदीप कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पांच विभागों ने मिलकर युवाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.

डीसी संजीव कुमार ने युवाओं से स्वरोजगार को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार अपनाने वालों की मदद कर रही है. उन्होंने बताया कि युवाओं को आर्थिक मदद और सब्सिडी के साथ-साथ उन्हें जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि युवा आत्मनिर्भर बन सकें.

डीसी संजीव कुमार ने बताया कि बागवानी और कृषि को अपनाकर स्वरोजगार हासिल किया जा सकता है और प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुना करने के प्रयास कर रही है. उन्होंने ने कहा कि फूलों की खेती एक अच्छा व्यवसाय है, जिसमें काफी मुनाफा होता है, इसी तरह मशरूम की खेती और मधुमक्खी पालन को भी युवा स्वरोजगार के तौर पर अपना सकते हैं. इसके अलवा उन्होंने युवाओं से अपने परिवार और आस-पड़ोस में योजनाओं के बारे में जागरूकता लाने को कहा, ताकि जरूरतमंदों तक योजनाओं की जानकारी पहुंच सके.

डीसी संदीप कुमार

कृषि विभाग के उप-निदेशक डॉ. सुरेश कपूर ने प्राकृतिक खेती-खुशहाल किसान योजना के बारे में जानकारी दी. साथ ही मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना और पॉलीहाउस लगाने की योजनाओं और इन पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में भी बताया. इसके अलावा बागवानी विभाग के उप-निदेशक डॉ. सुभाष चंद ने छात्रों को एकीकृत बागवानी मिशन, सघन खेती, मधुमक्खी पालन और मशरूम की खेती के बारे में विभाग द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण व सब्सिडी के बारे में बताया.

डीसी संदीप कुमार

उद्योग विभाग की ओर से नितिन ने युवाओं को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टेट मिशन फूड प्रोसेसिंग, सीएम स्टार्ट अप योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कौशल विकास निगम के अश्वनी कुमार ने भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जबकि जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने युवाओं को रोजगार विभाग के साथ पंजीकरण कराने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details