हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फौज में भर्ती कराने के नाम पर युवक से 1.25 लाख ठगने की कोशिश, विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोचा - आर्मी के नाम पर ठगी की कोशिश

जिला में जनवरी महीने में हुई सेना भर्ती के दौरान विजिलेंस को एक शिकायत मिली थी कि ऊना में आयोजित सेना भर्ती के दौरान कुछ हरियाणा राज्य के युवक भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से यह कह कर पैसे की मांग कर रहे थे कि उनके सेना कर्मचारियों व उच्च अधिकारियों के साथ साठगांठ है.

Attempted to cheat 1.25 lakh of youth in una
फौज में भर्ती करवाने के नाम पर युवक से 1.25 लाख ठगने की कोशिश

By

Published : Feb 6, 2020, 11:07 PM IST

ऊनाः जिला में जनवरी महीने में हुई सेना भर्ती के दौरान विजिलेंस को एक शिकायत मिली थी कि ऊना में आयोजित सेना भर्ती के दौरान कुछ हरियाणा राज्य के युवक भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से यह कह कर पैसे की मांग कर रहे थे कि उनके सेना कर्मचारियों व उच्च अधिकारियों के साथ साठगांठ है. शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जालन्धर में होने वाले मेडिकल में उनको पास करवाकर सेना में भर्ती करवाने का आश्वासन दे रहे थे. आरोपी ने मेडिकल में पास करवाने और सेना में भर्ती के नाम पर पीड़ित युवक से पच्चीस हजार रुपये एडवांस में ले चुके थे. जबकि शेष बचे हुए पैसे लेने के लिए युवक को बद्दी के पास बुलाया था. जैसे ही पीड़ित ने आरोपी को 1,25000 रुपये दिए तो विजिलेंस की टीम ने तुरंत आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया.

वहीं, पुलिस आरोपी से मिलिट्री अस्पताल में इसकी किसके साथ सांठगांठ है इसकी जांच करने में जुटी है. विजिलेंस एएसपी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की और बताया कि युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: प्रभावित देशों से मंडी लौटे 11 में से 7 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने किया ट्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details