ऊना: महिला पुलिस थाना ऊना (Mahila Police Station Una) के तहत गांव की 31 वर्षीय महिला ने एक व्यक्ति पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि व्यक्ति ने न केवल घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म (molesting a woman) करने की कोशिश की बल्कि महिला से मारपीट भी की है.
मामले को लेकर महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसका पति वेल्डिंग (welding) का काम करता है. जब महिला का पति घर पर नहीं था तो पति के दुकान का मालिक घर पहुंचा और महिला से उसके पति के बारे में पूछने लगा. इसी बीच दुकान मालिक ने महिला को बाजू से पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा.