ऊनाः डिजिटल युग में हर कोई एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन बदलते समय के साथ ठगों ने भी अपने आप को आधुनिक तकनीकों से लैस कर लिया है. ठगी करने वालों ने अब एटीएम कार्ड से रुपये उड़ाने का नया तरीका अख्तियार किया है.
ठगों ने अब अपने पास स्वाइप मशीन रखना शुरू कर दिया है और एक ही झटके में एटीएम कार्ड से रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर रहे हैं. ऊना में भी ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है जिसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है. फिलहाल पुलिस के पास इस संबंध में एक शिकायत पहुंची है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार ऊना में दो युवकों ने एक एटीएम कक्ष में घुसकर एक महिला को एटीएम कार्ड चलाने में मदद करने के बहाने उसके कार्ड से खुद की स्वाइप मशीन से स्वाइप कर रुपये उड़ा लिए. इस वारदात का खुलासा सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है. जिसके बाद बैंक कर्मियों के साथ पुलिस भी अलर्ट हो गई है.