हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जनमंच: गगरेट में विस उपाध्यक्ष हंसराज ने सुनी जनता की समस्याएं - ऊना में जनमंच का आयोजन

गगरेट में आयोजित जनमंच में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने जनता की समस्याएं सुनी. कार्यक्रम के दौरान विस उपाध्यक्ष ने इन्वेस्टर मीट पर कांग्रेस की बयानबाजी का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश हित में कुछ नहीं किया है.

janmanch

By

Published : Nov 3, 2019, 5:35 PM IST

ऊना: जयराम सरकार द्वारा शुरू की गई जनमंच योजना के तहत जिला ऊना में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गगरेट विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर में आयोजित इस जनमंच कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर लोगों की समस्याएं सुनी.

इस दौरान स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर, प्रशासनिक अधिकारी और 32 विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. जनमंच के दौरान लोगों ने विधानसभा उपाध्यक्ष के समक्ष अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकतर समस्यायों का मौका पर ही निपटारा कर दिया गया. शेष समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने के लिए विभागों को निर्देश दिया है.

वीडियो.

वहीं, इन्वेस्टर मीट को लेकर कांग्रेसी नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर विस उपाध्यक्ष ने कहा कि 50 साल हिमाचल में राज करने पर खुद कांग्रेस ने कुछ किया नहीं और अब जब बीजेपी सरकार प्रदेश के हितों के लिए काम कर रही है तो सहयोग के बजाय बिना बजाय बयानबाजी की जा रही है.

कांग्रेस कार्यकाल में बीजेपी द्वारा तैयार चार्जशीट पर हंसराज ने कहा कि चार्जशीट की जांच चल रही है और एक-दो मंत्रियों के साथ-साथ कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details