हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में अप्रेंटिसशिप मेला: नामी उद्योगों ने आईटीआई प्रशिक्षितों को दिया शिक्षुता प्रशिक्षण का मौका - मंडी में अप्रेंटिसशिप मेला

जिला मुख्यालय के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कैंपस में शिक्षुता प्रशिक्षण मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान (Apprenticeship fair in Una) विभिन्न आईटीआई संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को नामी उद्योगों में रोजगार की तरफ कदम बढ़ाने के लिए अप्रेंटिसशिप प्रदान करने का मौका दिया गया. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जा रहे इस मेले में करीब दर्जनभर उद्योगों के प्रतिनिधियों ने आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं के साक्षात्कार किए.

Apprenticeship fair in ITI Una
ऊना में अप्रेंटिसशिप मेला

By

Published : Apr 21, 2022, 3:12 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 5:08 PM IST

ऊना/मंडी:राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जा रहे अप्रेंटिसशिप मेले के (National Apprenticeship Fair) तहत वीरवार को ऊना जिला मुख्यालय के पीरनिगाह रोड स्थित आईटीआई कैंपस में भी शिक्षुता प्रशिक्षण मेले का (Apprenticeship fair in ITI Una) आयोजन किया गया. इस मौके पर एडीसी डॉ. अमित शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को अप्रेंटिसशिप में मौका उपलब्ध करवाने के लिए मेले में डटे रहे.

अप्रेंटिसशिप मेले में देश भर में करीब 700 स्थानों पर, 30 सेक्टर में 500 ट्रेडस में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को 4000 उद्योगों में अप्रेंटिसशिप का अवसर दिया जा रहा है. जिला मुख्यालय के आईटीआई संस्थान में आयोजित इस मेले के दौरान एडीसी डॉ. अमित शर्मा ने उद्योगों के प्रबंधकों से युवाओं को अधिक से अधिक अप्रेंटिसशिप में (Apprenticeship fair in ITI Una) अवसर प्रदान करने का भी आह्वान किया. अप्रेंटिसशिप मेले में करीब दर्जनभर उद्योगों ने भी शिरकत की और आकर्षक मानदेय के साथ प्रशिक्षित युवाओं को अप्रेंटिसशिप का मौका प्रदान किया. कई उद्योगों द्वारा अप्रेंटिसशिप के बाद इन युवाओं को नियमित रोजगार देने का भी अवसर प्रदान किया गया.

ऊना में अप्रेंटिसशिप मेला

अप्रेंटिसशिप मेले में नेस्ले इंडिया, लुमिनस इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और न्यासा जैसी नामी कंपनियों ने युवाओं के दस्तावेज जांचने के साथ-साथ इंटरव्यू लिए. एडीसी डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अप्रेंटिसशिप की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. कोर्स के दौरान जो कुछ अभ्यर्थियों द्वारा संस्थान में शिक्षा ग्रहण की जाती है उसी का प्रैक्टिकल अप्रेंटिसशिप के दौरान उन्हें प्रदान किया जाता है ताकि उसी विषय और उसी फील्ड में रोजगार प्राप्त करने में उन्हें सहायता उपलब्ध हो सके.

आईटीआई मंडी में भी नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन-स्किल इंडिया के तहत 21 अप्रैल के दिन पूरे भारतवर्ष में नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का (National Apprenticeship Fair) आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में भी नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया. इस मौके पर निदेशालय तकनीकी शिक्षा एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त निदेशक राजकृष्ण ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं, आईटीआई के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दौरान 50 के करीब सरकारी विभागों और प्राइवेट इंडस्ट्रीज से प्रतिनिधियों ने 200 अभ्यार्थियों को अप्रेंटिसशिप पर विभिन्न जानकारियां मुहैया करवाई.

मंडी में अप्रेंटिसशिप मेला

अप्रेंटिसशिप मेले के बारे में जानकारी देते हुए (Apprenticeship Fair ITI Mandi) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी के प्राचार्य शिवेंद्र डोगर ने बताया कि अभ्यर्थियों का अप्रेंटिसशिप वेब पोर्टल पर पंजीकरण करने के उपरांत अनुबंधित करने की प्रक्रिया के बारे में भी जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि हर हाथ को काम मिल सके इसी उद्देश्य से देश भर में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि युवा अप्रेंटिसशिप प्राप्त कर रोजगार और उद्यमी बनने की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं.

बता दें कि 21 अप्रैल को देशभर में नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले के माध्यम से पूरे देश भर से एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को सरकारी मानकों के अनुसार स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 21, 2022, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details