हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

यूक्रेन से लौटे छात्रों से अनुराग ठाकुर ने की मुलाकात, PM नरेंद्र मोदी को दिया श्रेय - छात्रों से मिले अनुराग सिंह ठाकुर

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मंगलवार देर शाम बेहद संक्षिप्त दौरे पर ऊना पहुंचे और वहां यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. इस दौरान करीब एक दर्जन छात्र-छात्राओं ने अनुराग ठाकुर से अपने तमाम अनुभव साझा किए. वहीं, अनुराग ठाकुर ने भी सभी छात्र छात्राओं की सकुशल वापसी का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व को दिया.

Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर

By

Published : Mar 9, 2022, 9:53 AM IST

ऊना: सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) मंगलवार देर शाम ऊना मुख्यालय पहुंचे. जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से मिलने के बाद अनुराग सिंह ठाकुर सीधे यूक्रेन से लौटे छात्रों (Himachal students in Ukraine) से मिलने पहुंच गए.

जहां उन्होंने यूक्रेन से लौटे जिले के सभी छात्र छात्राओं (Anurag Thakur met students returned from Ukraine) से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना और वहां की परिस्थितियों के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान करीब एक दर्जन छात्र-छात्राओं ने अनुराग ठाकुर से अपने तमाम अनुभव साझा किए. उन्होंने सभी स्टूडेंट्स का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा भी करवाया. वहीं, उनकी भारत वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की भी सराहना की.

यूक्रेन से लौटे छात्रों से मिले अनुराग ठाकुर.

उन्होंने कहा कि किसी भी बाहरी देश के युद्ध क्षेत्र से अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल कर लाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था. लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध क्षेत्र के साथ लगते देशों में न सिर्फ अपने अधिकारियों बल्कि अपने मंत्रियों को तैनात करते हुए भारत वासियों की सुरक्षित वापसी को सुनिश्चित किया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा के रिपीट होने का दावा करते हुए अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें: हार का बहाना ढूंढ़ने लगे अखिलेश यादव, 10 मार्च को कहेंगे EVM बेवफा है: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details