ऊना: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर दो दिवसीय जिला ऊना के प्रवास के पहले दिन वीरवार को उपमंडल मुख्यालय अंब पहुंचे. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया. अनुराग ठाकुर ने पहले ही दिन चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन मीटिंग में भाग लिया. जबकि इसके बाद उन्होंने मंडल चिंतपूर्णी की कार्यकारिणी के साथ बैठक करते हुए पार्टी कार्यक्रमों को साझा किया और साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को भी आगामी चुनाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए.
इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस द्वारा देश भर (Anurag Thakur on Agnipath Recruitment Scheme) में किए जा रहे प्रदर्शनों को कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा करार देते हुए गांधी परिवार को जमकर निशाने पर लिया. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने अग्निपथ योजना को युवाओं के लिए बेहतर करार दिया है. जिला ऊना के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन उपमंडल मुख्यालय अंब पहुंचे केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. विश्राम गृह अंब में अनुराग ठाकुर ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें महिला मोर्चा की कार्यकर्ता घरों से खाने के टिफिन लेकर आई थी और इस दौरान सभी महिला कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर संग दोपहर का भोजन किया और पार्टी के कार्यक्रमों की भी चर्चा की.
इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चिंतपूर्णी मंडल भाजपा (Anurag Thakur in Una) की कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ भी बैठक की और सभी सदस्यों को पार्टी की नीतियों के साथ साथ केंद्र सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने का आह्वान किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार से शक्ति प्रदर्शन कर रही है, वह कांग्रेस के ही चाल, चरित्र और चेहरे को दर्शाने वाला है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां एक तरफ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. भ्रष्टाचार के मामले सामने आने पर जब जांच होती है तो जांच एजेंसियों पर अनावश्यक और गैरकानूनी दबाव बनाने का काम किया जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपने राज्यों को छोड़कर पांच पांच दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए बैठे हैं. यह केवल और केवल मात्र दबाव बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है, ताकि एक पार्टी और एक परिवार विशेष द्वारा जो भ्रष्टाचार किया गया है उसे पूरी तरह से छिपाया जा सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की नहीं, अपितु हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार और हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी को बचाने की है.