हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

UNA: पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में वार्षिक समारोह, सत्ती ने नवाजे होनहार - वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती

ऊना मुख्यालय पर स्थित पीजी कॉलेज (PG College in Una) में रविवार वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह (Annual Prize Distribution Ceremony at PG College Una) का आयोजन किया गया. समारोह के दौरान कॉलेज में सेवाएं प्रदान कर चुके सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य और प्रवक्ताओं को भी विशेष रूप से आमंत्रित करते हुए सम्मानित किया गया. वहीं, शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में कॉलेज का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने सम्मानित किया.

Post Graduate College una
UNA: पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में वार्षिक समारोह

By

Published : Mar 20, 2022, 3:25 PM IST

ऊना: जिला ऊना मुख्यालय पर स्थित पीजी कॉलेज (PG College in Una) में रविवार वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह (Annual Prize Distribution Ceremony at PG College Una) का आयोजन किया गया. कोविड-19 के चलते 2 वर्ष के बाद हो रहे इस समारोह में वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. दीप प्रज्वलन के साथ हुए कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खूब समां बांधा.

समारोह के दौरान कॉलेज में सेवाएं प्रदान कर चुके सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य और प्रवक्ताओं को भी विशेष रूप से आमंत्रित करते हुए सम्मानित किया गया. वहीं, शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में कॉलेज का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने सम्मानित किया.

जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज में 2 साल के अंतराल के बाद रविवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. प्रधानाचार्य डॉ. त्रिलोक चंद की अगुवाई में कॉलेज के टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के तमाम सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. दीप प्रज्वलित करते हुए वार्षिक समारोह का शुभारंभ किया.

वीडियो.

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका खूब मन मोहा. मुख्य अतिथि ने कॉलेज के होनहार छात्र छात्राओं को पुरस्कारों से नवाजा. इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 के चलते शिक्षण संस्थान लंबे समय तक बंद रहे हैं, लेकिन अब एक बार फिर शिक्षण संस्थानों में तमाम गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं और उसी के क्रम में वार्षिक समारोह का आयोजन पीजी कॉलेज में किया जा रहा है.

UNA: पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में वार्षिक समारोह

उन्होंने छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि आने वाले समय में जी तोड़ मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाए. प्रदेश सरकार ने इस कॉलेज में शिक्षण कार्य को बढ़ावा देने के लिए हर संभव योगदान प्रदान किया है. जिसका लाभ प्रत्येक छात्र छात्रा को मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें-सीएम जयराम ठाकुर का बड़ा ऐलान, सिलाई अध्यापिकाओं को नियमित करने की तैयारी में सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details