ऊना: उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री राधा कृष्ण मंदिर (Shri Radha Krishna temple in Una) कोटला कलां का वार्षिक धार्मिक समागम शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा के साथ विधिवत रूप से आरंभ हुआ. इस दौरान ठाकुर जी की पालकी की अगुवाई में हजारों श्रद्धालुओं ने इस शोभायात्रा में भाग लिया.
हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने ठाकुर जी की पालकी को उठाकर शोभा यात्रा का आगाज किया. वहीं, ऊना सदर विधायक सतपाल रायजादा भी पालकी उठाकर शोभायात्रा में शामिल हुए.
ऊना शहर में निकली शोभायात्रा. श्री राधा कृष्ण मंदिर (Shri Radha Krishna temple) के अधिष्ठाता एवं राष्ट्रीय संत बाल जी महाराज ने भी हजारों श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया. शोभायात्रा से जिला मुख्यालय और आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से मिनी वृंदावन में तब्दील हो गया. हर तरफ हरे कृष्णा और राधे-राधे के उद्घोष से माहौल भक्ति पूर्ण बना रहा. ठाकुर जी की पालकी के नेतृत्व में निकली इस शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने कलश धारण कर यात्रा की अगवानी की.
शोभा यात्रा में शामिल हुए राष्ट्रीय संत बाल जी महाराज. शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न देवी देवताओं की झांकियों, नर्तक दलों के साथ-साथ बैंड पार्टियां और श्रद्धालुओं के कई जत्थे भजन कीर्तन एवं नृत्य करते हुए शामिल हुए. शोभायात्रा का शुभारंभ करने पहुंचे कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं और ऋषि मुनियों की धरती है. उन्होंने कहा कि श्री राधा कृष्ण मंदिर आश्रम के अधिष्ठाता एवं राष्ट्रीय संत बाल जी महाराज क्षेत्र में धर्म जागरण की लौ को जलाकर रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्हीं के सानिध्य में क्षेत्र में धर्म कर्म का आयोजन भी किया जाता है.
ये भी पढ़ें: ऊना में बारिश में स्कूल पहुंचे छात्र, छात्रों ने ये कहा