हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BIRD FLU ALERT: ऊना में बर्ड फ्लू अलर्ट, पशुपालन विभाग ने मुर्गी पालकों को जारी किए ये निर्देश - पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश

केरल और राजस्थान में बर्ड फ्लू (Bird flu in Kerala and Rajasthan) के मामले सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश के ऊना में भी हाई अलर्ट जारी (bird flu alert in Una) कर दिया गया है. बर्ड फ्लू से निपटने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा रणनीति तय कर ली गई है. ऊना के विभिन्न स्थानों पर हर साल आने वाले विदेशी परिंदे बर्ड फ्लू नाम की खौफनाक बीमारी (bird flu disease) को बढ़ावा दे सकते हैं, इसी के चलते पशुपालन विभाग ने हाई अलर्ट जारी करते हुए तमाम पोल्ट्री फार्म संचालकों को सचेत करना (BIRD FLU CASE IN UNA) शुरू कर दिया है.

bird flu alert in Una
ऊना में बर्ड फ्लू अलर्ट

By

Published : Dec 13, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 1:27 PM IST

ऊना: पक्षियों में पाई जाने वाली बीमारी बर्ड फ्लू को लेकर एक बार फिर हिमाचल प्रदेश (bird flu alert in Una) के मैदानी इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. दरअसल, केरल और राजस्थान में बर्ड फ्लू (Bird flu in Kerala and Rajasthan) के मामले सामने आए हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में इस बीमारी की रोकथाम के लिए अभी से स्थानीय प्रशासन ने कारगर कदम उठाना शुरू कर दिया है.

पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश (Animal Husbandry Department HP) ने जिला में विदेशी परिंदो के आने के मौसम के चलते वन विभाग से भी संपर्क किया गया है. वहीं, बर्ड फ्लू हिमाचल तक न पहुंचे इसके दृष्टिगत मुर्गी पालक व लोग को एहतिहात बरतने की नसीहत (poultry farming instructed to take precautions) दी है. पशुपालन विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए मुर्गी पालकों व लोगों से अपील की है कि प्रवासी पक्षियों से फ्लू का वायरस पालतू मुर्गियों में न फैले इसके लिए बीमारी की रोकथाम व नियंत्रण के लिए एहतिहात (Animal Husbandry Department instructed poultry farming) बरतना आवश्यक हैं.

वीडियो.

मुर्गी पालकों को फार्म व बाड़े में जाने के लिए अलग कपड़ों तथा जूतों का इस्तेमाल करना चाहिए. फार्म व बाड़े के बाहर फुटपाथ बनाएं, जिसमें फिनायल अथवा अन्य कीटाणुनाशक घोल का प्रयोग करें. फार्म व बाड़े में जाने से पहले साबुन से हाथ धो कर जाएं. फार्म या बाड़े के चारों तरफ नियमित रूप से चूने का छिड़काव करें. फार्म में पड़े छिद्रों को बंद करें, जिनमें चूहे व नेवले अंदर प्रवेश न कर सकें. फार्म व बाड़े के चारों ओर उगी ऊंची झाड़ियां व ऊंचे पेड़ों की टहनियों काट दें. जिन मुर्गी पालकों ने कुत्ते पाल रखें है उन्हें बांध कर रखें. मुर्गी पालकों को इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए कि मांसाहारी व प्रवासी पक्षियों का मल किसी भी तरीके से फार्म में रखी मुर्गियों के संपर्क में न आए और पक्षियों अथवा मुर्गियों की अचानक मृत्यु होने पर तुरंत निकटतम पशु चिकित्सा संस्थान को जानकारी दें.

पशुपालन विभाग उपनिदेशक डॉ. जय सिंह सेन (Animal Husbandry Department Deputy Director Dr. Jai Singh Sen) ने कहा कि बर्ड फ्लू से निपटने के लिए विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि सभी पशु औषधालयों में पीपीई किट मुहैया करवा दी गई है इसके साथ ही सभी मुर्गी पालकों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए है. उन्होंने कहा कि जिला के कई स्थानों पर इन दिनों विदेशी परिंदे भी आते है जिसके चलते वन विभाग के साथ मिलकर भी इन पक्षियों पर निगरानी बनाने के लिए आगामी रणनीति तैयार की गई है.

बता दें हर साल सर्दियों के मौसम में जिला ऊना के विभिन्न स्थानों पर आने वाले विदेशी परिंदों के चलते बर्ड फ्लू के फैलाव की आशंका बनी रहती है. इसी के चलते पशुपालन विभाग ने तमाम पोल्ट्री फार्म संचालकों को निर्देश जारी किए (bird flu alert in himachal) गए हैं कि पोल्ट्री फार्म की मुर्गियां विदेशी परिंदों के संपर्क में न आए.

ये भी पढ़ें:ईटीवी इंपैक्ट: करसोग शिमला सड़क मार्ग की सुधरेगी हालत, एसडीएम ने जारी किए ये आदेश

Last Updated : Dec 13, 2021, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details